11 Dec 2025, Thu

मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड में दूसरी बार बदला सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का समय

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव: प्रखंड में “आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का समय उपायुक्त के निर्देश पर दूसरी बार बदला गया। संशोधित समय के अनुसार अब आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम मोरबे पंचायत में 22 नवंबर को सूर्य मंदिर परिसर मोरबे में,तलसबरिया पंचायत में 23 नवंबर को घुरुआ खुर्द कब्रिस्तान के बगल में,24नवम्बर को खरसोता पंचायत सचिवालय पर,बोदरा पंचायत में 25 नवंबर को पंचायत सचिवालय बोदरा में,26नवम्बर को पुरहे पंचायत सचिवालय पर रामपुर पंचायत में 27नवंबर को पंचायत सचिवालय रामपुर में ,सोनपुरवा पंचायत में भी 27 नवंबर को भटौलिया मोड के समीप सोनपुरवा में, करमडीह पंचायत में 28 नवंबर को मुखदेव प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में ,पूरहे पंचायत में भी 28नवम्बर को पंचायत सचिवालय में जनता दरबार लगाया जायेगा।

इस संबंध में वीडियो श्रीमती कनक ने बताया कि उपायुक्त महोदय के निर्देश पर समय में फेरबदल किया गया है।बीडीओ द्वारा प्रखंड के ग्रामीणों से उक्त कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने और उसका समाधान पाते हुए कार्यक्रम का लाभ लेने की अपील की गई।

इसी तरह बरडीहा प्रखंड में 22नवम्बर को सलगा पंचायत भवन में,24नवम्बर को सुखनदी पंचायत भवन में,25नवम्बर को जतरो बंजारी पंचायत में मारेगुरु शिव मंदिर प्रांगण में,26नवम्बर को आदर पंचायत के मदरसा चौक पर एवं 27नवम्बर को ओबरा पंचायत भवन में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *