मझिआंव:मझिआंव बाजार निवासी ब्यवसाई सोनू मोबाइल दुकान के मालिक ज्वाला प्रसाद 55वर्ष की शनिवार को शुबह छह बजे टाइल्स लगे सीढ़ी से गिरकर मौत हो गई। बताया जाता है कि गिरने के बाद उनके माथे में चोट लगा और वे बेहोश हो गए।इसके बाद उन्हें मझिआंव रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजन उन्हें मझिआंव के ही महाबीर मल्टीसिटी हॉस्पिटल ले गए। जहां तक बताया गया कि उनकी मौत हो गई है। इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल गढ़वा ले जाया गया जहां पर चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।इस संबंध में मृतक के छोटे पुत्र कुंदन कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह से वे बिना खाये पिये ही अत्यधिक शराब का सेवन करने लगे थे और काफी कमजोर हो गए थे। जिसके कारण वे गिरे और माथे में चोट लग गया था।