13 Dec 2025, Sat

“सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक ने स्थानीय पत्रकारों को किया सम्मानित

शेयर करें

अनुप सिंह

झारखंड के स्थापना दिवस के 25 वर्ष पुर्ण होने पर राज्य सरकार के निर्देश पर सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी राकेश सहाय के नेतृत्व में रविवार को कांडी प्रखंड क्षेत्र के कांडी एवं लमारी पंचायत क्षेत्र में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह रहे। इस दौरान विधायक ने दस असहाय लोगों के बीच कंबल एवं 20 लोगों के बीच धोती साड़ी वितरित किए। इसके साथ-साथ विभिन्न विभागों के परिसंपत्तियों का भी वितरण किया।

वहीं इस अवसर पर उपस्थित मीडिया हाउस कांडी के क्षेत्रीय पत्रकार राम रंजन सिन्हा (हिन्दुस्तान),विजय पाण्डे(दैनिक जागरण),अनूप सिंह(खबर मंत्र & एस एन न्यूज),विवेक चौबे(बोल बिंदास),राजीव रंजन सिंह(राष्ट्रीय नवीन मेल) समेत सभी पत्रकारों को भी फूल माला के साथ अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

विधायक ने इस मौके पर कहा कि देश के चौथे स्तंभ जो अखबार में लिखने वाले एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कर्मयोगी हर मौसम में चुनौतियों का सामना करते हुए प्रतिदिन क्षेत्र में जाकर खबर कलेक्ट करते हैं, और सुबह-शाम लोगों तक स्थानीय लोगों के साथ साथ राज्य एवं देश की खबरें पहुंचाते हैं। उन्होंने पत्रकारों की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया। पत्रकार क्षेत्र की समस्याओं को अखबारों, चैनलों और पोर्टलों के जरिए शासन-प्रशासन तक पहुंचाकर समाज के सजग प्रहरी का कार्य करते हैं। वे अपनी पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियों के साथ निष्पक्ष पत्रकारिता का निर्वहन करते हैं, जिसके लिए वे सम्मान के पात्र हैं।

इस कार्यक्रम में बीडीओ राकेश सहाय, बीपीओ सोनू कुमार, मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि विजय राम और रिंकू सिंह, पंचायत सेवक शाहिद अंसारी ,नीतीश कुमार ,प्रधान लिपिक अजीत कुमार, हरिनाथ चंद्रवंशी विनोद चंद्रवंशी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *