“आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत मझिआंव प्रखंड के तलसबरिया पंचायत में घुरुआ कब्रिस्तान के समीप मैदान में कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर बीडीओ सह सीओ श्रीमती कनक, जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह,बीडीसी साइस्ता खातुन एवं आदि अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित विभिन्न विभागों के स्टालों पर आवेदन प्राप्त किए गए। इस दौरान कुल 458 आवेदन प्राप्त किये गए। जिसमें 84 आवेदनों का तत्काल निष्पादित कर दिया गया। जबकि शेष 374 आवेदन पेंडिंग रहे। जिसे ऑनलाइन कर संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए भेजा गया।
इस दौरान गोद भराई एवं मूंहझूठी का रस्म पूरा किया गया। साथ ही विभिन्न विभाग से परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी श्रीमती कनक के द्वारा बीच-बीच में सभी स्टालों का जांच किया जा रहा था। और अनाउंसमेंट कर कार्यक्रम में आए ग्रामीण जनता को सुझाव दिया जा रहा था।
इस दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा बीपीओ अजीत सिंह एवं पंचायत सचिव विनोद कुमार सिंह के द्वारा निगरानी की जा रही थी। इस कार्यक्रम में वार्ड सदस्य सुरेंद्र कुमार के अलावे प्रखंड एवं अंचल कर्मियों सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।