ऑन-द-स्पॉट समस्याओं का निराकरण,योजनाओं का त्वरित लाभ
अनुप सिंह
गढ़वा जिला प्रशासन द्वारा *“आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत “सेवा का अधिकार सप्ताह”* के दौरान आज विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में व्यापक स्तर पर शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लिया तथा अपनी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही समाधान प्राप्त किया। यह विशेष अभियान 21 नवम्बर से 28 नवम्बर 2025 तक निर्धारित तिथिवार कार्यक्रम के तहत जिलेभर में विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
आज इन पंचायत भवनों में आयोजित हुए शिविर
”सेवा का अधिकार सप्ताह” के दौरान आज गढ़वा जिले के छतरपुर एवं दुबे मरठिया पंचायत भवन,मेराल के दुलदुलवा एवं चामा पंचायत भवन, कांडी के कांडी एवं लामारी कला पंचायत भवन, रंका के चूतरू एवं खरडीहा पंचायत भवन, भवनाथपुर के कैलान पंचायत भवन, डंडई के जरही पंचायत भवन, धुरकी के धुरकी पंचायत भवन, केतार के परसोडीह पंचायत भवन, खरौँधी के अरंगी पंचायत भवन, मझिआंव के तलसबरिया पंचायत भवन, नगर उंटारी के कधवन पंचायत भवन, रमकंडा के रक्सी पंचायत भवन, रमना के कर्णपुरा पंचायत भवन, नगर पंचायत नगर उंटारी के प्राथमिक विद्यालय नयाखांड़ में शिविर आयोजित किए गए। सभी शिविरों में लाभुकों की भारी उपस्थिति देखने को मिली।
योजनाओं की जानकारी एवं लाभ का वितरण
शिविरों में झारखंड राज्य “सेवा देने की गारंटी अधिनियम-2011” में सूचीबद्ध सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा पात्र लाभुकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ ऑन-द-स्पॉट उपलब्ध कराया गया।
विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉल
शिविर में अनेक विभागों द्वारा जानकारी और सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं, जिनमें स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग,शिक्षा विभाग,कल्याण विभाग,सामाजिक सुरक्षा विभाग,समाज कल्याण विभाग,आपूर्ति विभाग,ग्रामीण विकास विभाग,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,श्रम विभाग सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए। स्टॉल के माध्यम से आमलोगों को लाभान्वित किया गया।
शिविरों में सीधा मिला लाभ
शिविर में गर्म वस्त्रों एवं कंबल का वितरण,पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान, कृषि बीज वितरण, ऋण वितरण,बच्चों का अन्नप्राशन,गर्भवती महिलाओं की गोद भराई,स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को पहचान पत्र एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए आवेदन भी समर्पित किए।
जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की सहभागिता
आयोजित सभी शिविरों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं लाभुक उपस्थित रहे।
24 नवंबर को यहां आयोजित होगी शिविर
दिनांक 24 नवम्बर 2025 को गढ़वा के जाटा, कोरवाडीह एवं बेलचंपा पंचायत भवन, मेराल के बिकताम, मेराल पूर्वी एवं ओखरगाड़ा प॰ पंचायत भवन,कांडी के हरिहरपुर एवं डुमरसोता पंचायत भवन, रंका के मानपुर एवं तमगेकला पंचायत,बरडीहा के सुखनदी पंचायत, डण्डा के भिखही पंचायत,भवनाथपुर के सिंदुरिया पंचायत,विशुनपुरा के पतिहारी पंचायत,चिनियाँ के खुर्री पंचायत,डंडई के सोनेहारा पंचायत,धुरकी के खुटिया पंचायत, केतार के परती कुशवानी पंचायत,खरौँधी के कूपा पंचायत,मझिआंव के खरसोता पंचायत, नगर उंटारी के हुलहुलाखुर्द पंचायत, रमकंडा के उदयपुर एवं हरहे पंचायत,रमना के भागोडीह पंचायत,सगमा के सोनडीहा पंचायत,गढ़वा नगर परिषद के नरगिस आश्रम,मझिआंव नगर पंचायत के पुराना नगर पंचायत कार्यालय,नगर पंचायत नगर के अखाड़ा के पास जंगीपुर में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
जिला प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि वे आगामी शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ अवश्य प्राप्त करें।