11 Dec 2025, Thu

कांडी प्रखंड क्षेत्र में दो पंचायतों में “आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार” का किया गया कार्यक्रम

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी:-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर पंचायत व डुमरसोता पंचायत में सोमवार को “आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन “सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत किया गया। नोडल पदाधिकारी सह पीएचडी विभाग कार्यपालक अभियंता अजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय, जिला परिषद सुषमा कुमारी प्रमुख नारायण यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किए।डुमरसोता पंचायत में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 262 आवेदन मिला। जिसमें जाति प्रमाण पत्र के लिए 2,आय का 02,जन्म प्रमाण पत्र के लिए 15, ,दाखिल खारिज वादों का निष्पादन 03,भूमि धारण प्रमाण पत्र 00,पेंशन योजना 31, मनरेगा योजना जॉब कार्ड 25, पशुधन योजना के 20,,आवास के 01, अन्य 85 तथा मत्स्य विभाग 19, स्वस्थ विभाग ओपीडी 50, मृत्यु प्रमाण पत्र 02,आवेदन मिला।

वहीं बाल विकास परियोजना के द्वारा गोदभराई का कार्यक्रम किया गया। साथ ही बीडीओ राकेश सहाय ने खीर खिलाकर मुहजुठी का रश्म पूरा किए। साथ ही जॉब कार्ड का भी वितरण किया गया।

मौके पर मुखिया, जिला परिषद प्रतिनिधि,पंचायत सेवक अंजनी कुमार, ,,प्रधान लिपिक अजित कुमार, बीपीओ सोनु कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभारी शाहीद अंसारी, राजस्वकर्मी दीपक यादव, सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *