शेयर करें ब्यूरो रिपोर्ट रांची:रविवार की देर रात एक शादी समारोह के बीच हड़कंप मच गया, जब दुल्हन के भाई का अपहरण कर लिया गया। घटना रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र की है, जहां विश्वंभर प्रसाद की बेटी की शादी चल रही थी। लेकिन ठीक उसी दौरान रात करीब दो बजे दुल्हन के भाई सुमित सोनी का कुछ अपराधियों ने अगवा कर लिया। परिजनों को अपहरण के तुरंत बाद 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग का फ़ोन आया। रांची पुलिस हरकत में आई और टेक्निकल सेल की मदद से बिहार बॉर्डर तक पहुंची। वहां से पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और युवक को सुरक्षित छुड़ा लिया। पुलिस ने अपराधियों के पास से चार मोबाइल फोन, एक सफेद स्विफ्ट डिज़ायर कार (BR 01FA 8738) और नशे की दवाइयाँ बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं — नारायण कुमार, सोनू कुमार विश्वकर्मा, सुमित कुमार और हर्ष कुमार, सभी बिहार के आरा जिले के रहने वाले हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि कर्ज नहीं चुका पाने के कारण अपहरण की साजिश रची गई थी। रांची पुलिस की फुर्ती और टेक्निकल निगरानी से एक परिवार की खुशियां वापस लौट आईं,और एक बड़ी वारदात टल गई। Post navigation उपायुक्त ने अमहर खास पंचायत में पहुंचकर योजनाओं की प्रगति का लिया जायजा, लाभुकों में दिखा उत्साहसंविधान दिवस के पूर्व प्री-प्रोग्राम का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाओं ने बिखेरे रंग