11 Dec 2025, Thu

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा ओल्ड एज होम का किया गया निरीक्षण,व्यवस्थाएँ पाईं सुव्यवस्थित,सुधार कार्यों हेतु दिए निर्देश

शेयर करें

अनुप सिंह

गढ़वा उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार के निदेशानुसार आज नगर बंशीधर स्थित ओल्ड एज होम का निरीक्षण जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, धीरज प्रकाश के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम में उपलब्ध मूलभूत सुविधाएँ जैसे ब्लैंकेट, वस्त्र,भोजन व्यवस्था, पीने के पानी हेतु वॉटर प्यूरीफायर, विद्युत आपूर्ति एवं शौचालय संतोषजनक एवं सुव्यवस्थित पाई गईं।

निरीक्षण के क्रम में डी.एस.डब्ल्यू.ओ श्री प्रकाश ने सिविल सर्जन को वृद्धाश्रम के लिए नियमित मेडिकल टीम भेजने का अनुरोध किया तथा स्थायी मेडिकल किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।


इस दौरान नगर परिषद बंशीधर के कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल भी उपस्थित रहे। उन्होंने अगले दिन आठ-सदस्यीय टीम भेजकर पूरे परिसर की सफाई सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने अपने विभाग के कनीय अभियंता को वृद्धाश्रम के रंग-रोगन, जीर्णोद्धार तथा आवश्यक मरम्मत के लिए विस्तृत एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि 2016 से संचालित इस भवन में शौचालय, बिजली, प्लास्टर, ग्रिल आदि से संबंधित आवश्यक सुधार कार्य जल्द शुरू किए जा सकें।


वर्तमान में वृद्धाश्रम में दो महिलाएँ और चार पुरुष, कुल छह बेसहारा बुजुर्ग निवासरत हैं। उनकी देखभाल के लिए एक स्वीपर, एक कुक, एक गार्ड और एक मैनेजर प्रतिनियुक्त हैं।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि “आइए, हम सब थोड़ा समय निकालकर इन उपेक्षित सांध्यकालीन जीवन में स्नेह और सुकून के कुछ पल भरने अवश्य जाएँ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *