“आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत मझिआंव प्रखंड के रामपुर एवं सोनपुरवा पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सोनपुरवा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड सह अंचल पदाधिकारी श्रीमती कनक, प्रखंड प्रमुख आरती दुबे, पंचायत मुखिया अख्तर खान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
जब की रामपुर पंचायत में मनरेगा बीपीओ अजीत कुमार सिंह, मुखिया कुमारी छाया, जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित विभिन्न स्टाल लगाए गए। रामपुर पंचायत में कुल 1258 आवेदन पड़े।
जिसमें से 108 आवेदनों को तत्काल में निष्पादित किया गया। 1150 आवेदन पेंडिंग रहा। सबसे अधिक मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के 549 आवेदन जबकि आबुआ आवास योजना के 390 आवेदन प्राप्त किए गए।जिसे संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए भेजा गया। इसी प्रकार सोनपुरवा पंचायत में कुल 621 आवेदन प्राप्त किया गया।जिसमें से 79 आवेदन को तत्काल निष्पादित किया गया। तथा 542 आवेदन पेंडिंग रहा। जिससे संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए भेजा गया।इसके अलावा इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी,नोडल पदाधिकारी एवं मुखिया के द्वारा मनरेगा से जॉब कार्ड,अंचल कार्यालय से जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवास,आय प्रमाण पत्र तथा सर्वजन पेंशन योजना से संबंधित प्रमाण पत्र वितरण किया गया। साथ ही लाभुकों के बीच धोती एवं साड़ी का विवरण किया गया।
ओबरा पंचायत में 427 आवेदन पड़े
बरडीहा प्रखंड के ओबरा पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड सह अंचल प्रभारी पदाधिकारी राजेश कुमार, पंचायत के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित विभिन्न स्टालों पर आवेदन प्राप्त किए गए। इस दौरान कुल 427 आवेदन प्राप्त किये गए।
जबकि 102 आवेदनों का तत्काल निष्पादित कर दिया गया। जबकि 325 आवेदन पेंडिंग रहे।जिसे संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए भेजा गया।इस दौरान सबसे अधिक मुख्यमंत्री आवास योजना से 50 एवं मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना से सम्बंधित 225 आवेदन प्राप्त हुए।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी,नोडल दाधिकारी एवं मुखिया के द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड,अंचल कार्यालय से जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवास, आय प्रमाण पत्र तथा सर्वजन पेंशन योजना से संबंधित प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
इस दौरान प्रखंड व अंचल कर्मी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।