11 Dec 2025, Thu

गीता के परिजनों के साथ मुखिया व पंचायत क्षेत्र के लोग, शादी के लिए उठाए जिम्मेदारी

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी-प्रखण्ड के कांडी पंचायत अंतर्गत ढबरिया गाँव की एक गरीब की बेटी की शादी को लेकर कांडी पंचायत के अलावे प्रखण्ड के कई गाँव के हजारों लोग सहयोग के लिए आगे आ गए हैं।कांडी पंचायत मुखिया विजय राम को जब इस बात की जानकारी मिली कि एक गरीब की बेटी की शादी पैसा के अभाव में नहीं हो पा रहा तो उन्होंने शोशल मीडिया के माध्यम से लोगों का आह्वान करते हुए आगे आने के लिए अपील किया। जिसके बाद सहयोग के लिए लोगों ने अपना हाथ बढ़ाया। लोग उदार हृदय से सहयोग कर रहे हैं। ढबरिया गाँव के फगुनी रजवार की 20 वर्षीया बेटी गीता कुमारी की शादी 4 दिसम्बर को होना है।उसकी शादी विशुनपुरा थाना के पीतरी गाँव निवासी जतन रजवार के पुत्र पिंटू कुमार के साथ होना निश्चित हुआ है।मुखिया विजय राम ने बताया कि गीता कुमारी का दिमागी हालत खराब होने के कारण पंचायत वासियों द्वारा चंदा इकट्ठा कर इसका इलाज कराया गया था, जो पूर्ण रूप से सही हो गया है। गीता कुमारी की शादी तय हुआ है। उसके पिताजी अत्यंत गरीब हैं शादी के लिए उनके पास पैसा नहीं है। हम सभी पंचायत वासियों से अनुरोध करते हैं व जनप्रतिनिधियों से की एक गरीब असहाय की शादी पैसा इकट्ठा होने के बाद कांडी मंदिर या सतबहिनी मंदिर से शादी संपन्न कराया जा सकेगा।

मैं सभी पंचायत वासियों एवं दुकानदार भाइयों एवं जनप्रतिनिधि से अनुरोध करता हूं कि अपना अपना सहयोग राशि देकर पुण्य के भागी बने ताकि गरीब असहाय लड़की के शादी हो सके।

लेकिन जब उसकी शादी के लिए पैसा का अभाव पड़ा तो सभी ने फिर उसे सहयोग करने के लिए हाथ बढ़ाया तब जाकर उसकी शादी दिनांक 4/12/2025 को रखा गया। जिसके बाद गीता व उसके परिवार में काफी खुशी का माहौल दिखाई दिया। वहीं इसी दौरान प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गांव चेचरिया में आचार्य कुंजबिहारी शुक्ला जी भागवत कथा करने के लिए पधारें हुए थे, जिसको लेकर मुखिया ने गीता की शादी के लिए सारी बातें कही। तभी आचार्य कुंजबिहारी जी ने कहा कि हमारी ओर से उस बहन के लिए 11 हजार रुपए सहयोग है, और राशि भी तुरन्त दिया, और कहा कि ऐसी कोई भी बहन की शादी में दिक्कत हो तो मुझे इसकी सूचना दिया जाए मैं सभी बहनों को मदद करने के लिए तत्पर्य कहुंगा। ऐसी बातें सुनकर लोगों ने उनकी काफी सराहना किया, और दिल से उन्हें धन्यवाद कहा। वहीं मौके पर उपस्थित, कांडी, मुखिया विजय राम, सत्येन्द्र प्रसाद गुप्ता, विजय सोनी, विनोद मेहता, विनोद चन्दवंशी, साकेत सोनी, सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *