10 Dec 2025, Wed

रमना पंचायत क्षेत्र में 3 लोग पाए गए फाइलेरिया बीमारी से संक्रमित

शेयर करें

उमेश कुमार

रमना पंचायत में लाईलाज तीन संक्रमित बीमारी हाथी पांव को फैलने से रोकने को लेकर 29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक सिलीदाग पंचायत के मंगरा मौजा एवं रमन पंचायत में रात्रि रक्त पट संग्रह सह माइक्रो फाइलेरिया जांच कार्यक्रम 2025 का आयोजन किया गया था। इस रक्त पट संग्रह कार्यक्रम में मंगरा मौजा एवं रमना पंचायत के चिन्हित स्थलों से कुल 600 ग्रामीणों का रक्त पट संग्रह किया गया था। इस संक्रमित बीमारी का जांच परिणाम आ गया है, जिसमें मंगरा मौज से एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाए गए हैं।वहीं रमना पंचायत में तीन व्यक्ति इस बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं।

इस बात की जानकारी देते हुए एमटीएस विजय कुमार पाठक ने बताया कि रात्रि रक्त पट संग्रह जांच कार्यक्रम सह माइक्रो फाइलेरिया सर्वे 2025 के अंतर्गत संक्रमित बीमारी हाथी पांव को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रमना प्रखंड अंतर्गत दो मौजा चिन्हित किया था, ताकि यह संक्रमित बीमारी से कोई भी व्यक्ति ग्रसित न हो क्योंकि इस बीमारी का इलाज प्रारंभ में ही संभव है। अगर यह बीमारी शरीर में पूरे तरीका से फैल गया तो इसका इलाज नहीं हो पता है।

इस लाईलाज बीमारी को फैलने से रोकने के लिए ही इस जांच अभियान में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संक्रमण का पता यदि देर से चला तो संक्रमित लोगों का इलाज नहीं हो पाता और यह संक्रमित बीमारी बड़े पैमाने पर फैल सकता था संक्रमित लोगों का इलाज सरकार द्वारा मुक्त किया जा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *