कांडी: थाना अंतर्गत पतीला गांव निवासी बनारसी साहू के नाती सह रिंकू साहू के पुत्र अभय कुमार साहू रविवार की सुबह लगभग 8 बजे निकला, और रात 8 बजे तक घर नहीं आया है, जिससे परिजन काफी परेशान हैं। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अभय कुमार कक्षा 5 में पड़ता है। अभय अपने साइकिल लेकर घर से बाहर करीब आठ बजे निकला है,अभय पैंट शर्ट पहना हुआ है। परिजनों के द्वारा आसपास काफी खोजबीन किया गया है। परिजन अभी थाना को सूचना नहीं दिए हैं। और अभी तक खोज बिल में जुटे हुए हैं। जबकि अभय के पिता व दो चाचा अन्य प्रदेशों में रहते हैं। इस बात की जानकारी के बाद अभय के पिता रास्ते में हैं।
अभय के परिजनों ने अपनी निवेदन पूर्वक कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को दिखाई दे तो मोबाइल नंबर 620 451 66 69,7463976149,7208959081 पर कॉल कर जानकारी दें।