11 Dec 2025, Thu

कर्मठ व विद्वान शिक्षक अमरेंद्र को ग्राम पंचायत में जोरदार तरीके से किया गया सम्मानित

शेयर करें

शिक्षकों का कर्तव्य है कि गुरु की गरिमा को ध्यान में रख छात्रों को बेहतर शिक्षा दें : अमरेंद्र

अनुप सिंह

कांडी : प्रखंड क्षेत्र के एक कर्मठ एवं विद्वान शिक्षक की सहायक आचार्य के रूप में मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जाने के बाद उनको लमारी कला में सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में विद्यालय परिवार के साथ-साथ ग्रामीण गण मान्य व्यक्ति भी शामिल थे। प्रखंड क्षेत्र के इकलौते पीएम श्री उच्च विद्यालय लमारी कला के सहायक अध्यापक अमरेंद्र कुमार पंडित का कांडी प्रखण्ड से भाषा शिक्षक के रूप में सहायक आचार्य के रूप में चयन हुआ है। उन्हें 28 नवंबर को राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित एक विराट समारोह में सीएम के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस स्कूल से विदा हो रहे कर्मठ, श्रमशील एवं विद्वान अंग्रेजी भाषा के शिक्षक अमरेंद्र कुमार पंडित को लमारी कला में जोरदार ढंग से सम्मानित किया गया।

मालूम हो कि अंग्रेजी शिक्षण में निष्णात अमरेंद्र पंडित एक बार गढ़वा जिला से अकेले प्रशिक्षण में भेजे गए थे। उन्होंने बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को पढ़ा लिखा कर अच्छे एवं ऊंचे पदों के लिए तैयार किया है। जो बखूबी अपनी सेवा को अंजाम दे रहे हैं। इस मौके पर विदा हो रहे शिक्षक अमरेंद्र कुमार पंडित ने कहा कि हम शिक्षकों का कर्तव्य है कि गुरु पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं को सरल तरीके से बेहतर शिक्षा देकर उन्हें सफल नागरिक के रूप में यहां से आगे रवाना करें। जबकि छात्रों का यह कर्तव्य होना चाहिए कि वह किसी भी तरह के भटकाव से बचकर अपने अध्ययन पर पूर्ण मनोयोग से ध्यान देकर अपना करियर बनावें। जिससे उनके माता-पिता, शिक्षकों एवं समाज को उन पर अभिमान हो।

इस मौके पर पूर्व मुखिया गीता देवी, भाजपा नेता रामलाला दुबे, संतोष कुमार सिंह ,शशि रंजन दुबे,विनोद प्रसाद व विद्यालय के शिक्षकों ने अमरेंद्र कुमार पंडित की विद्वता एवं कार्य के प्रति उनके समर्पण के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए इसे अनुकरणीय आचरण बताया। सभी लोगों ने विदा हो रहे शिक्षक के सुंदर स्वास्थ्य एवं दीर्घायुष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *