कांडी-प्रखण्ड के लमारी कला बजरंग बली मन्दिर के निकट रविवार को श्री बाला जी फेब्रिकेशन स्टील वर्कशॉप नामक प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया गया। प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर की माँ सह लमारी कला पंचायत की पूर्व मुखिया गीता देवी ने फीता काटकर उद्घाटन की।इससे पूर्व विधि विधान से पूजा अर्चना सम्पन्न हुआ।पुजारी पंडित मुरलीधर मिश्र ने पूजा अर्चना सम्पन्न कराए।इस अवसर पर प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर संतोष कुमार सिंह व कारू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यहाँ स्टील दरवाजा,महाराजा गेट,स्टील रेलिंग,शटर,शेड ग्रिल,फोल्डिंग,खिड़की सहित कई अन्य सामान का निर्माण उचित मूल्य पर किया जाएगा। यह सभी सामानों का निर्माण कुशल कारीगरों द्वारा किया जाएगा।
मौके पर चटनियां पंचायत मुखिया प्रतिनिधि लल्लू यादव,राम लाला दुबे,संतोष कुमार सिंह,शशि रंजन दुबे,चंद्रमा यादव ,दिलीप कुमार सिंह,धनंजय कुमार सिंह,बबलू सिंह,विनोद प्रसाद,सहित बड़ी संख्या में कई लोग उपस्थित थे।