10 Dec 2025, Wed

स्व.राम प्रसाद सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 3 दिसम्बर को होगा

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी-प्रखण्ड के लमारी कला पंचायत अंतर्गत हरीगांवां में स्व.राम प्रसाद सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 3 दिसम्बर बुधवार से होगा।आयोजन कमिटि के अध्यक्ष बिपुल सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 3100 रखा गया है।टूर्नामेंट के विजेता टीम को ट्राफी के साथ 21 हजार व उप विजेता टीम को 11 हजार रुपए नगद राशि दिए जाएंगे।साथ हीं फाइनल मैच के सभी खिलाड़ियों को आकर्षक उपहार दिए जाएंगे।इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेगी।

अध्यक्ष ने बताया कि सभी मैच 12-12 ओवर के खेले जाएंगे।एक टीम से खेला हुआ खिलाड़ी दूसरे टीम से नहीं खेल सकेगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली कोई भी टीम प्रवेश शुल्क के 50 प्रतिशत अग्रिम जमा कर अपनी जगह सुनिश्चित करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *