10 Dec 2025, Wed

पलामू रीजन 3 क्षेत्र के 10 सीएसपी संचालकों को कौरपेट सेंटर बेलापुर मुंबई द्वारा किया गया सम्मानित

शेयर करें

अनुप सिंह

भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा कॉर्पेट सेंटर बेलापुर मुम्बई के द्वारा पलामू रीजन 3 के अन्तर्गत करीब 450 सीएसपी में से उत्क्रिस्ट कार्य करने वाले 10 सीएसपी संचालकों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम डाल्टनगंज आरबीओ में किया गया।

इस दौरान 10 सीएसपी को सभी कार्य में अच्छे प्रदर्शन करने पर टॉप टेन 10 सीएसपी को रीजनल मैनेजर के हाथों सम्मानित किया गया। जिसमें गढ़वा जिला से 10 सीएसपी संचालकों के द्वारा बैंकिंग से संबंधित सभी कार्यों में उत्कृष्ट कार्य किया गया।

वहीं एसबीआई आरएम के द्वारा पूरे साल में मझिआंव स्थित भारतीय स्टेट बैंक बरडीहा ब्रांच के द्वारा अच्छे कार्य करने पर तेजवंत कुमार दुबे उर्फ छोटू दुबे, रमना से मदन प्रसाद गुप्ता, भवनाथपुर से शशि भूषण कुमार सहित अन्य सात को कॉर्पोरेट स्तर से जो लिस्ट आया था, उसमें सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *