रमना प्रखंड के भागोडीह गांव निवासी समाजसेवी अजय मेहता ने अपने शिक्षक पिता स्व० बनारसी मेहता के पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर 151गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किया। श्री मेहता ने दिव्यांग,विधवा,असहाय एवं अन्य जरूरतमंद लोगों के घर-घर जाकर उन्हें ठंड से निजात दिलाने के लिए कम्बल प्रदान किया।श्री मेहता ने बताया कि वे पिछले पांच वर्षों से अपने पिता की पुण्यतिथि पर लगातार गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण करते रहे है। उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सभी सामर्थ्य लोगो को आगे आना चाहिए।मौके पर रामधारी राम,मंगरू मिस्त्री,कुलदीप मेहता,हरिहर मेहता,भोला चौधरी,प्रताप बियार,अजय पाल, बनौधी यादव,बल्केश्वर चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।