मोहम्मदगंज प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी पर्व पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। मोहम्मदगंज स्टेशन रोड स्थित निर्माणाधीन महावीर मंदिर से रामनवमी जुलूस निकाला गया। जो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी व ड्रोन कैमरे की निगरानी में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ बस्ती से होकर रविवारीय बाजार पहुंचा।जहां भजनियां और कोल्हुआ गांव के जुलूस का मिलान किया गया। वहां से मेन रोड होकर बिचलाडीह, शिलापर और सिंचाई कॉलोनी महावीर मंदिर पहुंचा। जहां से वापस लौट स्टेशन रोड स्थित मंदिर स्थल पर इसे विसर्जित कर दिया गया।
इस दौरान वाराणसी से आए कलाकारों की शिव-पार्वती और राधा कृष्ण के नृत्य और मसाने की होली की झांकी और हनुमानजी की 10 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा आकर्षण का मुख्य केंद्र बने रहे। हनुमानजी की प्रतिमा के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।
वहीं, भजनियां के जुलूस में रथ पर सवार राम लक्ष्मण और सीता की झांकी सजाई गई थी। जुलूस में शामिल भक्तों में उत्साह और उमंग देखा गया। स्टेशन रोड स्थित निर्माणाधीन महावीर मंदिर स्थल पर ध्वज को उठाने से पहले आरती की गई। हलवा प्रसाद का वितरण किया गया। साथ ही अतिथियों, अधिकारियों और पूजा समिति के कार्यकर्ताओं को भगवा गमछा प्रदान कर सम्मानित किया गया। दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति व पुलिस बल की भारी बंदोबस्त के साथ जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. याकूब, सीओ सह बीडीओ रणवीर कुमार, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी, अंचल निरीक्षक अरविंद मिश्रा,एसआई सुबीर किस्कू और एएसआई शेख अमानुल्लाह सहित महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।जुलूस को सफल बनाने में मोहम्मदगंज से सत्यनारायण सिंह, राकेश कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सिंह, धीरेंद्र बैठा,रुद्र प्रताप सिंह, पंचू रजवार, गणेश मेहता, विनोद पासवान, विनय मेहता, महेश चौरसिया, मनोज चौरसिया, प्रभात सिंह, सानू सिंह, मंटू, आकाश, जुगनू, पप्पू, छोटू, विक्की, दीपू लाल अग्रवाल, रजनीश पाठक, दिलीप चौरसिया, अतुल कुमार, राजू मेहता, कृष्णा कुमार, पिंटू कुमार, ओम शंकर, शशि मेहता, हिमांशु कुमार, कुंदन चौरसिया एवं अतुल राज चौरसिया, हीरालाल, सनोज, सनी,जगत, रविशंकर, रविरंजन, सत्येंद्र कुमार, भजनियां से बिपिन बिहारी सिंह, मनोज सिंह, कामेश्वर सिंह,नर्वदेश्वर सिंह, सीबी रमण सिंह, कामता मेहता, राकेश कुमार सिंह,लल्लू विश्वकर्मा, मनीष सिंह, गोकुल प्रसाद गुप्ता, रामबचन मेहता, अशोक सिंह, सुनील चौधरी ,अनिल मेहता,मनीष सिंह,रामरेखा मेहता, आलोक ठाकुर, और रामबालक मेहता ने सक्रिय भूमिका निभाई।