एसडीएम की अपील पर जीएमडी हीरो शोरूम ने सीएसआर के तहत उपलब्ध कराया वाटर कूलर
गढ़वा शहर थाना के समीप स्थित श्रीकृष्ण अनुमंडलीय पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्वच्छ एवं शीतल पेयजल के लिये शहर के जेएमडी हीरो शोरूम के सौजन्य से आरओ वाटर कूलर का अधिष्ठापन मंगलवार को कराया गया। इसका उदघाटन अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार एवं जेएमडी हीरो शोरूम के सहायक निदेशक मणिभद्र सिंह एवं पुस्तकालय में अध्ययनरत एक छात्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र-छात्रायें व कर्मचारी उपस्थित थे।
दरअसल संजय कुमार यहां आए दिन विजिट करते रहते हैं बजट के क्रम में ही बच्चों से मिले फीडबैक के अनुसार यहां पर सामाजिक सहयोगसे सुविधा बहाल होती रहती हैं उसी क्रम में संजय कुमार की अपील पर आज डीएमडी हीरो शोरूम के निदेशक मार्तंड प्रताप सिंह और सहायक निदेशक मणिभद्र सिंह के द्वारा अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत उक्त मशीन उपलब्ध कराई है। उदघाटन के पश्चात एसडीओ संजय कुमार ने शोरूम के संचालकों को साधुवाद दिया। उन्होंने शहर के अन्य संस्थानों से भी अपील की कि वे निशुल्क चल रहे इस पुस्तकालय में यथासंभव अपना योगदान जरूर दें। एसडीओ ने कहा कि जेएमडी हीरो से प्रेरणा लेकर अन्य संस्थान भी जरूर आगे आएंगे। इस मौके पर जेएमडी हीरो शोरूम के मणिभद्र सिंह ने कहा कि वे खुशनसीब है कि उन्हें छात्र-छात्राओं की बेहतरी में अपना छोटा सा सहयोग करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य के लिये वे गढ़वा एसडीएम के आभारी हैं कि उनके निर्देशन में यह कार्य करने का अवसर मिला। श्री सिंह ने कहा कि जेएमडी हीरो शोरूम छात्रों के सहयोग के लिये आगे भी तत्पर है.उद्घाटन के दौरान जितेंद्र सिंह, सरोज सिंह देव, सुप्रिया देव सिंह, रणवीर प्रताप सिंह, ध्रुव भद्र सिंह, प्रदीप दास, अभिमन्यु सिंह, अतुल पाठक, मकसूद आलम आदि के अलावा छात्र-छात्राएं मौजूद थे।