कांडी: प्रखंड अंतर्गत पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला में बुधवार को एक स्वयं सेवी संस्था युवा सदन द्वारा सांस्कृतिक समागम व एक भारत, श्रेष्ठ भारत पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
रांची से पहुंची टीम द्वारा वृहद कार्यक्रम का आयोजन करते हुए ग्रीन स्कूल क्लीन स्कूल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ईक्कीसवीं सदी की शिक्षा,वृक्षारोपण में सामूहिक भागीदारी व स्वच्छता पखवाड़ा के आयोजन पर वृहद चर्चा की गई।
इस दौरान नवीं एवं दसवीं कक्षा के बच्चों के साथ कैरियर चयन कर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम के बीच बीच में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
युवा सदन संस्था के अभिषेक कुमार व अभिमन्यु कुमार ने बच्चों द्वारा पूछे गए डॉक्टर,इंजीनियर,टीचर व सेना में उच्चाधिकारी कैसे बनें! का जवाब बेहद सरलता से दिया।
अभिषेक कुमार ने कहा कि इक्कीसवीं सदी का भारत एक अनोखा भारत होगा।
इसलिए शिक्षा भी बेहतरीन मिलनी चाहिए।
कहा कि पीएम श्री विद्यालयों में अन्य विद्यालयों की अपेक्षा अधिक सुविधा व बेहतरीन शिक्षा प्रदान की जाएगी ताकि यह विद्यालय रोल मॉडल बन सके। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक नृपेंद्र कुमार सिंह ने पीएम श्री के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी जबकि ग्रीन स्कूल पर सुभाष यादव, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कंप्यूटर शिक्षक विजय कुमार मेहता व कम्युनिकेशन स्किल पर कमलेश कुमार ने बच्चों से चर्चा किया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों का स्वास्थ्य जांच,सामूहिक रूप से विद्यालय में पौधारोपण व साफ सफाई भी की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शैलेंद्र यादव,सुदामा यादव,ललन राम,विनोद दुबे,नौशाद अहमद,ललित सिंह व रामनाथ पांडेय सहित सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थीं।