भारतीय संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर का 134 जयंती पर राज्यकीय मध्य विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर जन्मदिन मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अम्बेडकर संघ सिलीदाग विद्यालय टोला के द्वारा किया गया इस मौके पर सिलीदाग पंचायत के मुखिया अनीता देवी को मुख्य अतिथि थी। कार्यक्रम का आरम्भ दीप एवं मोमबती जलाकर और बौद्ध मन्त्रोंपचार से किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक दिलीप कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए मुखिया अनिता देवी ने कहा की बाबा साहब एक ऐसे महान पुरुष थे जिन्होने 32 प्रकार के डिग्रियां उस समय प्राप्त किये ज़ब शिक्षा प्राप्त करना बहुत ही कठिन था।
ऐसे महान पुरुष के जीवन से हमें प्रेरणा लेकर जीवन में अमृत रूपी शिक्षा को ग्रहण करना चाहिए. साथ ही इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए संघ के लोगो को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम को अध्यक्ष शिवकुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर संघ के सदस्य रौशन कुमार, सुधीर कुमार, रिंकू कुमार, सुरेन्द्र कुमार, दुःखहरण राम, अमित कुमार और ग्रामीण उपस्थित थे।