*चार सगे भाई-बहनों द्वारा शुरू किए गए पुस्तकालय की एसडीएम ने किया उद्घाटन
सोमवार को गढ़वा के चिनिया रोड स्थित एक निजी भवन में चार सगे भाई बहनों सुमित, दीपक, पूजा तथा प्रियंका द्वारा वृंदावन लाइब्रेरी नाम से एक निजी पुस्तकालय शुरू किया गया है। पुस्तकालय शुरू करने वाले इन चारों भाई बहनों की उम्र 19 से 26 साल के बीच है। इस पुस्तकालय के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सदर एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि वे इन युवाओं की सोच और जज्बे को सलाम करते हैं, जहां इस उम्र में लोग खुद संघर्षरत रहते हैं, ऐसे में साधारण परिवार से आने वाले इन चारों बच्चों ने कम से कम एक अच्छे पुस्तकालय स्थापना की दिशा में सोचने का तो साहस किया ही बल्कि उसे क्रियान्वित भी किया। उल्लेखनीय है कि इन युवाओं के पिता सब्जी बेचने का काम करते हैं और सब्जी के इस पारिवारिक व्यवसाय से हुई आय की राशि में से बिना किसी सरकारी सहयोग लिये इन लोगों ने पुस्तकालय खोला है। इस अवसर पर संजय कुमार ने उनके माता-पिता को भी साधुवाद दिया जिन्होंने बच्चों को इस प्रकार का स्टार्टअप आरंभ करने में मानसिक एवं आर्थिक मदद की।
इस मौके पर उन्होंने पुस्तकालय के अच्छे भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दीं। साथ ही सुझाव दिया कि पुस्तकालय में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से अग्निशामक उपकरण आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर लेंगे। इस दौरान कई छात्र-छात्राओं के अलावा स्थानीय नागरिक भी मौजूद थे।