*मझिआंव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोदरा के इमलिया टीकर टोले पर महावीर रजवार के पुत्र मुंशी रजवार का आधा घर मंगलवार को दोपहर बाद लगभग 4:00 बजे जल गया। घर में आग लगते ही घर एवं आसपास के सैकड़ो महिला और पुरुष दौड़ पड़े लेकिन तब तक आग ने आधे घर को अपने चपेट में ले लिया था। इस दौरान ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, नहीं तो पुरी घर जल जाता। लेकिन फिर भी घर का बरामदा पूरी तरह जल चुका था। और मकान भी छतिग्रस्त हो गया। इस घटना में किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है। दिन होने के कारण घर के लोग बाल बाल बच गए। पीड़ित के अनुसार आग लगने से अनाज और अन्य सामानों को मिलाकर लगभग दो लाख रुपये की संपति के छती होने का अनुमान है। इस संबंध में पीड़ित मुंशी रजवार की पत्नी ने बताया की गांव के ही एक व्यक्ति ने जानबूझकर उनके घर जला दिया है। वह थाना में जाकर आग लगाने वाले ब्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराएंगी।