लीगल एड डिफेंस काउंसिल प्रमुख प्रवीण साहू ने शुक्रवार को कांडी थाना का दौरा किए।उनके साथ प्रखंड कांडी के पीएलवी राम नरेश मेहता और परशु राम और अन्य लोग उपस्थित रहे SI प्रवीण साहू ने थाना के अधिकारी और प्रखंड कार्यालय को पीएलवी के साथ समन्वय बना कर लोगों की शिकायत के समाधान के लिए कार्य करने और डीएलसीएस से मिलने वाली सुविधाओ के प्रति जगरूकता बढ़ाये जाने को कहा।
उन्होंने लोगों को बताया की एलडीसीएस आर्थिक और समाजिक रूप से पिछड़े व्यक्तियों को न्यायलाय मे मुफ्त वकील दे कर न्याय दिलाने में मदद करता है । पीएलवी राम नरेश मेहता और परशु राम प्रखंड कार्यालय और थाना कांडी मे विधिक सहायता केंद्र के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों को सहायता दिलाते हैं।