7 Jul 2025, Mon

उपयुक्त गढ़वा ने हथियार का लाइसेंस अपराधियों के बीच रेवड़ी की तरह बांटा : सत्येंद्र नाथ तिवारी

शेयर करें

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी जी ने शुक्रवार की रात मेराल प्रखंड के रेजो गांव में घटित गोली कांड की घटना को प्रशासन की लापरवाही का नतीजा बताते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा गढ़वा में राजनीतिक दबाव में आकर रेवड़ी की तरह हथियार का लाइसेंस अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों दिया गया है, जिसकी वजह से आज इस तरह की घटना घटित हो रही है।

श्री तिवारी ने कहा कि रेजो गांव निवासी पत्रकार श्री रमाशंकर चौबे जी के यहां शुक्रवार की रात तिलक समारोह में कुछ आपराधिक और सामंती प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा लाइसेंसी हथियार से शादी समारोह के दौरान गोली चलाई गई, जिससे कई लोग घटनास्थल पर घायल हो गए।


गढ़वा विधायक ने कहा कि मैं पहले भी प्रशासन को सचेत करते हुए कहा था कि रेवड़ी की तरह हथियार बांटने की वजह से गढ़वा में अपराध में बढ़ोतरी होगी, जो अब सच साबित हो रही है। प्रशासन की लापरवाही की वजह से आमजनों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ऐसी अराजकता की वजह से लोगों में भय का माहौल है। मैं आने वाले विधानसभा सत्र के दौरान इस बात को विधानसभा में प्रमुखता से उठाऊंगा।

श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी जी ने कहा कि गोली कांड में घायल होने वाले ग्रामीणों का अज्ञात जगह पर इलाज कराया जा रहा है और मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया जा रहा है, जो की चिंता का विषय है। प्रशासन अविलंब एफआईआर करके दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे एवं जो घायल हुए हैं, उनके इलाज के बारे में जानकारी सार्वजनिक करे, अन्यथा भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *