अनुप कुमार सिंह
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सोनपुरा स्टेट काल खंडहर में प्राय विलुप्त होता जा रहा है। यहां कभी 52 गली, 53 बाजार का ये गढ़ में कभी कई राजाओं के सभा का नेतृत्व सोनपुरा स्टेट के द्वारा किया जाता था। लेकिन आज अजादी के 78 साल बीत जाने के बाद भी कोई पूछने वाला नहीं है।
इस अध्याय को जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा कार्य समिति सदस्य रामलाला दुबे, धर्मेंद्र दुबे, गिरवर दुबे, भुवनेश्वर दुबे एवं फोटू दुबे सोनपुर स्टेट के धरोहर को देखते हुए कहा कि प्रकालांतर में सोनपुरा स्टेट के बावन गली, 53 बाजार के साथ साथ दर्जनों गांव सोन नदी की बाढ़ में समा गई। क्षेत्र के लोग हजारों एकड़ भूभाग अपने राजा के खंडहर को देख कर रो रहे हैं।
श्री रामलला दुबे ने कहा कि सरकार और प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है,हमने लगातार कई बार सरकार एवं प्रशासन से इस प्राकृतिक धरोहर को विकसित करने सोन नदी में तट बंध बनवाने, खाली पड़े हजारों एकड़ भूखंड में सोलर प्लांट लगाने की मांग की, लेकिन आज तक किसी ने कोई पहल नहीं की तट बंध के लिए सिंचाई विभाग एवं जल संसाधन विभाग द्वारा सर्वे भी कराया गया, लेकिन आज तक स्थल पर कोई काम शुरू नहीं हुआ। हमलोगों के आग्रह पर माननीय संसद बी डी राम के प्रयास से सोलर प्लांट के सर्वे किया गया, लेकिन स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से इस भूमि की सकारात्मक रिपोर्टर नहीं दिया जा सका। जिससे आज तक यह भूखंड बेकार पड़ा है। फिर हम सब एक बार प्रशासन और सरकार से आग्रह करेंगे कि सकारात्मक सोच के साथ इस हजारों एकड़ जमीन को प्रकृति पर्यटक स्थल के रूप में सोन नदी में तट बंध और सोलर प्लांट के रूप में विकसित कर जिला के आधी आबादी को रोजगार का मार्ग सुगम करने की कृपा करें।