पलामू जिला के मोहम्मदगंज व सतबहिनी रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 345/13 भीम चूल्हा टनल के पास एक अज्ञात व्यक्ति शव रेल ट्रैक के किनारे मंगलवार को पड़ा मिला है।शव की सुचना मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने पदाधिकारी एवं पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा। वहीं मोहम्मदगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है। इधर इस संबंध में थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने अपील करते हुए कहा है कि अगर कोई व्यक्ति इन्हें पहचानते हैं तो इनके परिजनों या थाना को सूचना दे सकते हैं।