7 Jul 2025, Mon

कार्यपालक दंडाधिकारी दूसरी बार बने इस प्रखंड के बीडीओ

शेयर करें

अनुप सिंह

उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा रंका के कार्यपालक दंडाधिकारी सतीश भगत को दुबारा मझिआंव का नया बीडीओ बनाया गया। इस संबंध में उपायुक्त गढ़वा के पत्रांक 177 दिनांक 24 अप्रैल 2025 के आलोक में जारी आदेश में कहा गया है कि 3 अप्रैल को श्रीमती कनक के अवकाश पर जाने के बाद का सीओ प्रमोद कुमार को बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, लेकिन उक्त आदेश का संशोधन करते हुए स्थानीय व्यवस्था के तहत कार्य हित में रंका के कार्यपालक दंडाधिकारी सतीश भगत को मझिआंव प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया जाता है।साथ ही पत्र में कहा गया है कि श्रीमती कनक के अवकाश से वापस आने के बाद उपरोक्त दायित्वों का प्रभार पुनः श्रीमती कनक को सौपना सुनिश्चित करेंगे।

गौरतलब हो कि निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश भास्कर के स्थानांतरण के बाद सतीश भगत को 23 नवंबर 2023 को मझिआंव प्रखंड का प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया था। इसके बाद15 सितंबर 2024 को श्रीमती कनक के आने के बाद श्री भगत अपने पुराने स्थान पर चले गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *