गढ़वा-डेहरी ऑन सोन रेलखंड के पोल संख्या 344/11 मोहम्मद गंज भीम चूल्हा टनल के पास गुरुवार की दोपहर अप लाइन ट्रैक में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। राहगीरों की नजर शव पर पड़ते ही उन्होंने इसकी सूचना मोहम्मदगंज थाना को दी। सूचना पाकर एएसआई मोहम्मद कयामुद्दीन अंसारी और आरपीएफ इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। मृतक की उम्र करीब 55 से 65 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उसके सिर में गंभीर चोट के निशान हैं। हत्या है या आत्महत्या पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस को आशंका है कि अधेड़ व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया होगा। मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि आसपास के थानों को सूचना भेज दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।