बरडीहा थाना क्षेत्र के कौवाखोह गांव में मंगलवार को अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई। पहली घटना में पप्पू रजवार की पत्नी सरिता देवी 25 वर्ष ने घरेलू विवाद में जहर का खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को सुबह घरेलू विवाद में आकर गुस्से में सरिता देवी ने कीटनाशक खा लिया। इसके बाद आनन फानन में परिजनों ने उसे गढ़वा सदा अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। मृतका अपने पीछे दुध मुँहे बच्चे समेत तीन नाबालिग बच्चों को छोड़ गई है।
वहीं दूसरी घटना में सोमवार को शाम में बुद्धि नारायण पांडे की पत्नी उर्मिला देवी 55 वर्ष अचानक बेहोश हो गई। इसके बाद उन्हें गढ़वा सदर अस्पताल में भरती कराया गया। जहां तक रात्रि लगभग 12बजे उनकी मौत हो गई। चिकित्सक के अनुसार महिला की मौत हार्ट अटैक से होना बताया गया। उर्मिला देवी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई है।