कांडी-प्रखण्ड के बलियारी गांव में पिछले दिनों आंधी तूफान में टूटा बिजली का एलटी तार तीन दिनों से टूटा पड़ा है।प्रखण्ड क्षेत्र में रविवार को आई तेज आंधी तूफान में बलियारी गांव के पूरब टोला का बिजली तार हवा के झोंको से फॉल्ट हो गया, जिससे लाइन आने पर एका एक तार में आग लग गई और जोरो की आवाज से पूरा टोला दहशत में हो गया। आनन फानन में लोगों ने अपना अपना कनेक्शन ऑफ किया और बिजली ग्रिड और मिस्त्री को जानकारी दी गई, लेकिन मौके पर कोई नहीं आया। किसी तरह ग्रामीणों ने बालू से आग बुझाया। आज तीन दिन बीत जाने के बाद भी लगातार बिजली मिस्त्री और बिजली अभियंता से आग्रह के बाद भी कोई नहीं आया।उक्त तार में अभी भी बिजली करेंट है जिस कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है। बिजली विभाग लोगों को भगवान भरोसे हादसा में मरने के लिए छोड़ दिया है। यह एक दिन की बात नहीं है लगातार बिजली विभाग का यही रवैया है। तार फॉल्ट हो मीटर लेना हो कनेक्शन करना हो चाहे टांसफार्मर बदलना हो बिना मोटी रकम लिए काम नहीं किया जाता है और तो और ऊपर कम्पलेन करने पर मिस्त्री द्वारा कनेक्शन काटने की धमकी भी दी जाती है। भविष्य में फॉल्ट नहीं बनाने की भी धमकी दी जाती है जिससे कांडी के उपभोक्ता काफी शोषण के शिकार हो रहे हैं। उपभोक्ता बलराम दुबे, रामानंद दुबे, सच्चितानंद दुबे ,रविरंजन दुबे, आलोक दुबे आदि ने उपयुक्त महोदय से आग्रह किया है कि सभी तार फॉल्ट कनेक्शन को ठीक कराया जाए और जांच कराकर बिजली विभाग की अवैध उगाही पर रोक लगाते हुए चिन्हित कर दोषियों पर आवश्यक करवाई करने की मांग किया है।