पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र स्थित नौडीहा गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार की रात पति विनीत सिंह ने अपनी 21 वर्षीय पत्नी सिमरन की गोली मारकर हत्या कर दी। प्राप्त सूत्रों से जानकारी के अनुसार सिमरन के सीने में दो गोलियां लगीं है, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आरोपी पति और उसका पूरा परिवार फरार हो गया है।
बताया जा रहा है कि फरवरी 2025 में सिमरन की शादी विनीत से हुई थी। शादी के बाद से ही सिमरन के पति के एक अन्य महिला से अवैध संबंध को लेकर परेशान थी। जिसको लेकर दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था। वहीं पाटन पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। और हत्या के आरोपी पति को पुलिस तलाश में जुट गई है।