हरिहरपूर मंडल में प्रदेश और जिला भाजपा के निर्देशानुसार ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मंडल अध्यक्ष बिनोद बिहारी द्विवेदी के नेत्रित्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। दर्जनों लोग ने हाथ में तिरंगा लेकर यह यात्रा बतो,डगर, हरिहरपूर गाँव में निकले।
इस दौरान भारत माता की जय, जय श्री राम के साथ देश के सैनिकों को सम्मान देने के लिये नारे लगाये जा रहे थे।
विनोद बिहारी द्विवेदी ने कहा कि भारत की सेना ने दुनिया को अपने शक्ति और साहस का परिचय दिया है, वह देश को गौरवान्वित करने वाला है। सैन्य शक्ति को दुनिया ने देखा। और सम्मान दिया।
बताया कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को बता दिया है कि अब देश आतंकवादी घटनाओं को पूरे दमखम के साथ जवाब देगा। कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ अस्थाई रूप से रुका है, बन्द नहीं हुआ है। साथ ही लोगों ने इस दौरान वीर जवानों को सैल्यूट किया। पीएम मोदी की तारीफ करते हुये कहा कि आज देश रक्षा मामले में किसी भी देश से कम नहीं है। मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की सबसे ताकतवर देश बन गया है। जिसको लेकर मोदी जी ने भी कह दिया है कि आतंकवाद के विरूद्ध भारत की नीति जीरो टॉलरेंस की रहेगी।
यात्रा में संतोष सिंह,हरिनन्दन दूबे,दयाशंकर सिंह के अलावे दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए ।