7 Jul 2025, Mon

हल्की बारिश से रमना में एन एच 75 सड़क पर जलजमाव की हो रही है भारी समस्या

शेयर करें

उमेश कुमार

रमना क्षेत्र में सोमवार कि दोपर में बे मौसम आई हल्की बारिश ने सब्जी बाजार के पास मंडी संचालक द्वारा नाली ओरुद्ध करने से पानी की जमाव हो गई। रमना सब्जी बाजार के सामने मेन सड़क एन एच 75 पर जलजमाव की भारी समस्या सामने आई है। मुख्य बाजार स्थित सब्जी बाजार एवं सर्वेश्वरी मोड़ के समीप सिलीदाग जाने वाली सड़क मे पानी जमा हो गया, और यह मंगलवार को भी रहा। यानी जमा हुआ पानी बह नहीं सका। दरअसल समस्या नाली को लेकर है। रमना शहर में मुख्य पथ पर जो नालियां बनी हैं या बन रही हैं, उसमें गंदा पानी बहने की क्षमता अपेक्षा के अनुसार कम है। दुकानदारों द्वारा भी समस्या खड़ी की जाती है। कहा जाता है कि नाली को ढककर दुकान सजाने की प्रवृत्ति खत्म नहीं हो रही। उधर निर्माण के वक्त ठेकेदार इसके दूरगामी प्रभाव को शायद नजर अंदाज करते हैं। कहीं-कहीं नाली जाम हो जाता है, जिसके लिए दुकानदार और नाली निर्माता ठेकेदार कई बिदुओं पर जिम्मेदार माने जा सकते हैं। अभी बरसात आने वाला है, स्थिति गंभीर हो सकती है। हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास पाण्डेय के अनुसार शहर में सदर पंचायत मुखिया द्वारा नालियों की उड़ाही की जानी चाहिए। लेकिन तब भी खासतौर पर सब्जी बाजार के पास नाली अरुद्ध करने से जलजमाव कि समस्या उत्पन्न हो रही है। वहीं सर्वेश्वरी मोड़ के पास सिलीदाग जाने वाला सड़क मे जलजमाव की समस्या खत्म नहीं हो रही है। थोड़ी सी बारिश में पानी जम जाता है।

भगत सिंह चौक पर गन्दी नाली कि पानी एन एच 75 मुख्य मार्ग में बहाने से सड़क मे गड्ढा हो गया है। आने जाने वाले राहगीरों पर नाली के गंदे पानी पड़ जाने से कपड़ा गन्दी हो जाती है। सड़क में भी गड्ढा में पानी भर गया है। जबकि रमना प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं बंशीधर नगर व्यवहार न्यायालय न्यायाधीश एवं अधिकारी एवं अन्य लोग इसी रास्ते जाते आते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गणेश चौक से सब्जी मार्केट जाने वाले नाले भरने से एवं सब्जी मार्केट वाले ने नाली का पानी का बाहव बंद करने से राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुखिया पति विरंची पासवान ने कहाँ कि जब इस नाले से निकासी शुरू हो जाएगी तो शहर में जलजमाव की समस्या भी खत्म हो जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *