कांडी प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मझिगावां गांव के नौडीहवा टोले में युवाओं की रहस्यमय मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सोमवार दोपहर का है, जब टोले की सत्रह वर्षीय ममता कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ममता, रौशन रजवार की पत्नी थी और प्रेम विवाह के बाद से ही एक वर्ष से उसके साथ रह रही थी। पति रौशन रजवार पिता प्रगास रजवार ने जानकारी देते हुए कहा की ममता के साथ प्रेम विवाह दोनों पक्षों के बीच विवाद का कारण बन गया था।
इसी बीच सोमवार को ममता ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगा ली। पति रौशन ने जब उसे फंदे से उतारकर बाहर निकाला, तब तक उसकी स्थिति नाजुक हो चुकी थी। इलाज के लिए बाहर ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। दूसरी ओर ममता की मौत को लेकर मायके पक्ष ने पति रौशन समेत ससुराल के कई लोगों पर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही हरिहरपुर ओपी प्रभारी सफीउल्लाह अंसारी और एसआई बिरेंद्र चौड़े दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल, गढ़वा भेज दिया।
ओपी प्रभारी अंसारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।गौरतलब है कि इसी टोले में ग्यारह मई को विश्रामपुर थाना क्षेत्र के विकास रजवार की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। बीते दो वर्षों में यह सत्रहवीं मौत है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इस टोले के युवाओं को क्या हो रहा है। घटनास्थल पर मझिगावां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंभूनाथ शाह, पूर्व मुखिया अरुण मिश्रा समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।