13 Dec 2025, Sat

जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा दो माह का राशन नहीं देने से नाराज लाभुकों ने पहुंचे विधायक आवास

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के करकटा गांव के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार राजेश्वर राम के द्वारा दो माह का राशन गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। इधर इस संबंध में दर्जनों की संख्या में नाराज लाभुकों ने स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह एवं जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर 2 माह की राशन रिकवरी करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उक्त राशन डीलर के द्वारा मोरबे गांव के हरिजन टोला,बैठा टोला,चंद्रवंशी टोला एवं प्रजापति टोला के लाभुकों से अप्रैल एवं मई दो माह का पौष मशीन में अंगूठा लगवाने के बावजूद भी राशन नहीं दिया है। राशन लेने जाने के बाद डीलर के द्वारा कहा जाता है कि अभी राशन का उठाव नहीं किया गया है, उठाव करने के बाद राशन दिया जाएगा। जबकि उक्त डीलर के द्वारा राशन गोदाम से राशन का उठाव कर लिया गया है।जिसके कारण हम सभी गरीब,मजदूर एवं असहाय लाभुकों के बीच भूखों रहने की नौबत आ गई है।

इधर गरीब,मजदूर एवं असहाय लाभुकों के द्वारा आवेदन प्राप्त करने के बाद स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने नाराजगी व्यक्त की। इसके पश्चात उन्होंने जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित आदेश देते मोरबे गांव के सभी लाभुकों को दो माह का राशन दिलवाने एवं उक्त डीलर के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त सभी लाभुकों के लिए अगले बार से मोरबे गांव के ही दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह डीलर के पास राशन मुहैया कराया जाए। विदित हो कि इसके पूर्व सभी लाभुकों को मोरबे गांव के ही भीमाबाई महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा राशन दिया जाता था,लेकिन राशन कालाबाजारी करने के आरोप में उससे निलंबित कर करकटा गांव के राशन डीलर राजेश्वर राम के पास टैग किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *