सरकार द्वारा प्रतिबंधित गौ तस्करी के बावजूद मंगलवार को गौ तस्करी के लिए एक टाटा कम्पनी के योद्धा पिकअप के द्वारा निर्दयीता पूर्वक पैर और गर्दन को एक दूसरे में बांध कर नव बछिया व एक बछड़ 10 पशुओं को लेकर जा रहे गाड़ी सवार लोगो को प्रभारी थाना प्रभारी रमना थाना द्वारा सशस्त्र बल के साथ वाहन जाँच लगाकर पकड़ा गया। इसके बाद पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर योद्धा वाहन को जब्त किया। नामजद प्राथमिकी अभियुक्तों को गढ़वा कारागार भेज दिया।
इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की तस्कर एक गाड़ी में पशु लाद कर दूसरे स्थान पर गोकशी के लिए ले जा रहे हैं। इसकी सुचना वरीय पदाधिकारी को दिया इस सूचना के आलोक में मंगलवार की सुबह 3:15 बजे करीब भगत सिंह चौक के पास वहां जांच लगाया एक घंटा बाद करीब 4:15 बजे एक उजले रंग की गाड़ी वहां आती दिखाई दी उसको रोकने का इशारा किया लेकिन पुलिस को देखकर वाहन चालक वाहन संख्या बी.आर.-02जी.सी.-9437को लेकर भागने लगा इसके बाद पुलिस द्वारा उक्त वाहन का पीछा करते हुए टेढकी पुल के पास घेर लिया गया। पुलिस से घिरा देख वाहन चालक एवं सवार गाड़ी खड़ी कर भागने लगे पुलिस बल के द्वारा भाग रहे लोगों को पकड़ लिया गया उसके बाद सभी को थाना लाया नाम पता पूछने पर दीपक कुमार पासवान पिता सीताराम पासवान संतान कुमार पासवान पिता महावीर राम ग्राम सोनार खाप वाहन मालिक अरुण कुमार पासवान पिता बसंत पासवान वाहन चालक बब्लु रविदास ग्राम सैदपुर नोगरा थाना कुटुंबा सभी जिला औरंगाबाद पुलिस द्वारा सख़्ती से पूछने पर पशु व्यापारी का नाम गुड्डू खान, और गुड्डू खान के भाई मिंटू खान ग्राम+थाना दाऊद नगर जिला औरंगाबाद बताया जो उक्त पशुओं को संडा मेला पलामू के लिए लेकर जा रहे थे।
इस करवाई में प्रभारी थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के साथ हवालदार राधेश्याम मांझी, आरक्षी सिकंदर पासवान आरक्षी चालक लव कुमार दुबे ने अहम भूमिका निभायी। जब्त पशुओं को ग्रामीणों के बिच बाँट दिया गया।