मझिआंव प्रखंड कार्यालय सभागार कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक के द्वारा मंगलवार को प्रखंड के सभी गर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मुख्य रूप से बिरसा हरित बागवानी योजना, प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास, पेंशन, 15 में वित्त एवं मनरेगा से संबंधित समीक्षा की गई। मुख्य रूप से बिरसा हरित ग्रामीण योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र में लगाए जाने वाली बागवानी को लेकर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा कहा गया। इसी तरह पीएम आवास एवं बुआ आवास पर फोकस करते हुए बीडीओ श्रीमती कनक ने कहा कि हर हाल में सभी आवास पूर्ण होना चाहिए, इसके साथ-साथ मनरेगा का पैसा सभी लाभुकों को पहुंचना चाहिए। पेंशन से संबंधित कहा कि योग्य लाभुकों को हर हाल में पेंशन स्वीकृत करना है यह शिकायत नहीं मिलना चाहिए की योग्य लबों पेंशन से वंचित है। वहीं विकास कार्यों को देखते हुए 15वें वित्त एवं मनरेगा योजना पर भी चर्चा किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक ने कहा कि गाइडलाइंस के अनुसार 15वें वित्त और मनरेगा का कार्य होना चाहिए।
जिला के पदाधिकारी के निर्देशों का पालन होना चाहिए और किसी प्रकार का कोई भी शिकायत प्राप्त होता है तो उक्त योजना को जांच करते हुए करवाई किया जाएगा। बैठक के दौरान आंगनवाड़ी से संबंधित भी चर्चा किया गया। वहीं इसके साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक को झारखंड सरकार के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी में चयन किया गया है जिसको लेकर प्रखंड कर्मियों ने बीडीओ को बधाई दिये। इस समीक्षा बैठक में बीपीओ अजीत कुमार सिंह, प्रधान सहायक सुषमा तिर्की, सहायक शैलेश कुमार, पंचायत सचिव जयप्रकाश जयसवाल, जनसेवक प्रशांत कुमार मिश्रा,सुरेश सिंह,एई अमित भारती, जेई राजेश कुमार श्रीवास्तव, यशवंत सिंह, ग्राम रोजगार सेवक उदय प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद,अशोक शर्मा, प्रेम राम, भिखारी राम, सुरेश राम, बीएफटी महताब, बाबूलाल सिंह,आतिफ नदीम, राजेंद्र सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर आनंद कुमार, चंदा कुमारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।