मझिआंव थाना क्षेत्र के टड़हे गांव निवासी राधेश्याम प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र नारद पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। इस संबंध में बताया जा रहा है कि नारद पासवान के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किया गया था। जो काफी दिनों से फरार चल रहा था। पदाधिकारी के निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि टड़हे गांव निवासी नारद पासवान फरार चल रहा है। और न्यायालय के निर्देशानुसार नारद पासवान को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।