6 Jul 2025, Sun

आरके पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय समर कैंप का किया गया आयोजन

शेयर करें

अनुप सिंह

खेल-कूद, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और रचनात्मक गतिविधियों से खिले बच्चों के चेहरे

मझिआंव-नगर पंचायत क्षेत्र के उंचरी गांव स्थित आरके पब्लिक स्कूल में तिन दिवसीय समर कैंप का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक एवं शिक्षाविद् अलखनाथ पांडेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किए।e

इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विभिन्न गतिविधियों से बच्चों की प्रतिभा का अद्भुत संगम देखने को मिला। समर कैंप के दौरान इनडोर गेम्स जैसे – चेस, कैरम, टेबल टेनिस तथा आउटडोर गेम्स में कबड्डी और खो-खो के बीच अंतर-हाउस प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

इसके अतिरिक्त पेंटिंग, संगीत, योगा, आर्ट एंड क्राफ्ट जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक स्वागत गीत ने वातावरण को भावनात्मक स्पर्श दिया। इस मौके पर अलख नाथ पांडेय ने कहा कि यह समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कैंप बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास, सामाजिक कुशलता, अनुशासन, समय प्रबंधन एवं स्वास्थ्य जागरूकता जैसे गुणों का विकास करते हैं।

उन्होंने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की कि आजकल के बच्चे स्मार्टफोन और ऑनलाइन गेम्स की लत के कारण मानसिक व शारीरिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में इस प्रकार के कैंप न केवल उन्हें खेलों व रचनात्मक गतिविधियों के प्रति प्रेरित करते हैं, बल्कि प्रतियोगिता के लिए भी तैयार करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान निदेशक ने अभिभावकों के साथ विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, बच्चों की प्रगति और उनकी दिनचर्या पर विशेष चर्चा की। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे ग्रीष्मावकाश के दौरान बच्चों को नियमित पढ़ाई, लेखन कार्य और गृहकार्य के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम के अंत में समर कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश पांडेय, शिक्षकगण श्री संतोष गुप्ता, जय गोविंद ठाकुर, रूपेश पांडेय, कौशलेश दुबे, अनूप शर्मा, रोशन दूबे सहित अभिभावक गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *