6 Jul 2025, Sun

तीन अलग-अलग हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में 8 घायल, एक रेफर

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव एवं बरडीहा थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग हुए मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन मासूम बच्चा एवं एक महिला सहित आठ लोग घायल हो गए। जिसमें से एक को रेफर कर दिया गया। पहली घटना बरडीहा थाना क्षेत्र के कोल्हूआ मांझीगवां गांव में शराब के नशे में मोटरसाइकिल से स्टंट करते ललन राम के 21 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार एवं छोटन राम के पुत्र नीतेश कुमार घायल हो गए। दोनों घायलों को परिजनों के द्वारा आनन फानन में मझिआंव रेफरल अस्पताल लाया गया।जहां उपस्थित चिकित्सक के द्वारा दिनेश कुमार को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु गढ़वा रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नितेश कुमार अपने ननिहाल मझिगवां गांव में आया हुआ था। और गांव के ही पंकज कुमार के साथ दोनों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर शराब के नशे में स्टंट करते हुए गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।

वहीं दूसरी घटना विष्णुपुरा थाना क्षेत्र के पतिहारी गांव निवासी राजकुमार रजवार के 22 वर्षीय पुत्र उपेंद्र रजवार एवं उसकी पुत्री फूलपत्ती देवी एवं दो और मासूम मोटरसाइकिल के सामने के धक्के से गिरकर घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया गया कि उपेंद्र रजवार अपनी बहन फूलपति देवी को पतिहारी गांव मायके से बलीगढ़ ससुराल पहुचाने जा रहा था।इसी बीच देवनकरा गांव में रेलवे क्रॉसिंग के समीप तेज गति से सामने से आ रही मोटरसाइकिल धक्का मार दिया। वहीं तीसरी घटना मझिआंव थाना क्षेत्र के हरीगवां मोड पर घटी।जिसमे पांडू थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी पुकार राम चंद्रवंशी के 22 वर्षीय पुत्र गोलू चंद्रवंशी अपने दो मासूम फुफेरे भाइयों के साथ मोटरसाइकिल से घूम रहा था।इसी बीच सामने से तेज गति से आ रही हरिगावा मोड पर मोटरसाइकिल धक्का मार दिया।

जिसमें गोलू चंद्रवंशी बुरी तरह घायल हो गया और दो मासूम 5 वर्षीय गौरव कुमार एवं एक अन्य को आंशिक चोट लगी है।

इधर तीनों मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायलों को देखने के पश्चात लोगों ने कहा कि तीनों घायलों के चोट माथा एवं चेहरे में लगी है।काश अगर हेलमेट पहने होते हैं तो शायद इतनी गंभीर चोटे नहीं लगती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *