कांडी थाना क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र सोनपुरवा की सेविका व अधौरा गांव निवासी चंद्रदेव राम की 52 वर्षीया पत्नी तारा देवी की मौत मंगलवार की सुबह 3 बजे रिम्स में हो गयी।वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी ।परिजनों ने इलाज के लिए रिम्स रांची में भर्ती किए थे।सेविका तारा देवी 20 अगस्त 1993 को आंगनबाड़ी केन्द्र सोनपुरवा में सेविका के पद पर योगदान की थी।तारा देवी की मौत से घर व गांव में शोक व्याप्त है।घर के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।कई आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका व सहायिका भी उपस्थित थीं।
बाल विकास केंद्र कांडी की महिला सुपरवाइजर राणा तब्बसुम ने भी सेविका तारा देवी की अंतिम दर्शन के लिए उपस्थित हुईं।सुपरवाइजर ने बताया कि सरकारी प्रावधान के तहत जो भी देय होगा मिलेगा।साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सेविका के लिए भी अनुकंपा पर परिजन के एक महिला सदस्य को नौकरी का प्रावधान है।जिसके लिए अग्रेतर करवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जाएगा।मृतिका का अंतिम संस्कार सतबहिनी झरना तीर्थ स्थित मुक्तिधाम में मंगलवार को किया गया।अंतिम यात्रा में पूर्व मुखिया जय किशुन राम,पूर्व बीईईओ भृगुनाथ राम,सत्यनारायण राम,मोती पासवान ,देव कुमार राम सहित कई लोग शामिल थे।