मझिआंव: प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना (बागवानी) 2025-26 के लक्ष्यों के अनुरूप योजनाओं की स्वीकृति हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) अजीत सिंह, सहायक अभियंता,कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, बीएफटी, कंप्यूटर सहायक, बागवानी सखी एवं जेएसएलपीएस के कर्मी उपस्थित रहे। बैठक में वित्तीय वर्ष में बागवानी योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बीपीओ के द्वारा कहा गया कि बागवानी बहुत ही फायदेमंद है और इससे किसानों को काफी फायदा मिलेगा आए में भी वृद्धि होगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 95 एकड़ भूमि में पौधा रोपण हो। उन्होंने कहा कि पंचायत वार दिए गए लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करना है। इसके उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने योजना के लाभार्थियों को प्रेरित करने एवं पूर्व में क्रियान्वित योजनाओं का अवलोकन कराने हेतु दवानकारा व पुरहे में पुरानी बागवानी योजना स्थल का भ्रमण करवाया गया। इस उद्देश्य से बागवानी सखी एवं लाभुकों को उनके निजी वाहन से भेजा गया।
बीडीओ द्वारा बताया गया कि प्रखंड स्तर पर इस प्रकार की पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में बागवानी को बढ़ावा मिलने की पूरी उम्मीद है।