झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 27 मई को कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल परीक्षा में 91.71% परीक्षार्थी पास हुए हैं. नतीजे जारी होने के बाद वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है, जहां से परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आजतक की वेबसाइट पर भी परीक्षा के रिजल्ट अपलोड कर दिए गए हैं और आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इस साल परीक्षा में हजारीबाग की रहने वाली गीतांजली ने पहला स्थान हासिल किया है, उन्होंने कक्षा 10वीं में 98.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं. झारखंड बोर्ड के आधिकारिक बयान के अनुसार, जेएसी मैट्रिक 2025 के नतीजे रांची के जेएसी ऑडिटोरियम में सुबह 11:30 बजे आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषित किए जाने थे और बोर्ड ने नतीजे जारी कर दिए हैं. घोषणा के बाद, छात्र दोपहर 12:30 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइटों से अपने परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे.
8 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
इस बार करीब 8 लाख छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. पिछले साल बोर्ड की तरफ से परीक्षा के रिजल्ट अप्रैल में जारी किए गए थे. साल 2014 में 10वीं के रिजल्ट 19 अप्रैल और 12वीं के रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किए कर दिए गए थे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाना होगा.
इस साल हजारीबाग की गीतांजली ने पहला स्थान हासिल किया है. पहला स्थान हासिल करने वाली गीतांजली ने 98.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं.