कांडी प्रखंड पदाधिकारी (बीडीओ) राकेश सहाय ने सरकोनी पंचायत के दो पंचायत सहायकों को आवास योजना में अनियमितता बरतने को लेकर एक आदेश जारी कर कार्यमुक्त कर दिया है। जिसमें सिताबी यादव पिता कृष्णा यादव व सविता देवी पति सिताबी यादव शामिल है।
बीडीओ ने एक आदेश पत्र जारी करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत संचालित योजनाओं में अनियमितता के विरुद्ध भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजीव रंजन मिश्रा ने उक्त पंचायत सहायक के खिलाफ शिकायत किया था। जिसके बाद जांचोपरांत उप विकास आयुक्त गढ़वा ने एक आदेश जारी करते हुए उक्त दोनों पंचायत सहायक को तत्काल प्रभाव से पद से कार्यमुक्त करने को कहा था। जिसके बाद कार्रवाई कर उन्हें पद से कार्य मुक्त कर दिया है।