मझिआंव थाना क्षेत्र के आमर गांव के पश्चिम टोला पर पिछले 11 मई 2025 को एक समुदाय विशेष लोगों के द्वारा घर में घुसकर पिता पुत्र एवं मां को पीट-पीट कर घायल कर देने के मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।और मारपीट करने वाले लोग गांव में आकर धमकी देकर जा रहे हैं.जिसको लेकर पूरा परिवार दहशत के माहौल में जी रहा है। इस संबंध में भुक्तभोगी सुधीर विश्वकर्मा ने बताया कि पिछले 11 मई 2025 को समुदाय विशेष के ईबरार खान और उसके अन्य सहयोगीयों के द्वारा मेरे घर में घुसकर मेरे अलावे मेरे पिता अवध विश्वकर्मा एवं माता सुशीला देवी को लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया था। इस घटना को लेकर मेरे द्वारा इबरार खान,सैफ अली खान, मुस्तकीम खान एवं हाका खान सहित 8 से 10 अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करने हेतु लिखित आवेदन थाना में दी गई थी। लेकिन 17 दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। बल्कि वे लोग बेखौफ घूम रहे हैं। इतना ही नहीं मेरे गांव में आकर केस उठाने के लिए धमकी भी दे रहे हैं। जिसको लेकर हम सभी पूरे परिवार डर के साए में जीने को मजबूर है।
इधर इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गई लेकिन वे फरार हो जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है।