7 Jul 2025, Mon

सतबहिनी झरना तीर्थ में बुधवार की रात एक शादी के दौरान जमकर मारपीट

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी : प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में बुधवार की रात एक शादी के दौरान जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें मौके से उठाकर पुलिस ने इलाज के लिए भेजा। सतबहिनी झरना तीर्थ में बुधवार की रात झरना घाटी के पूरब नवीन यज्ञशाला के निकट नवनिर्मित सामुदायिक भवन में एक शादी का आयोजन किया गया था। इस दौरान लड़का निगम कुमार पिता लखन राम निवासी ग्राम चौरा थाना केतार जिला गढ़वा एवं आरती कुमारी पिता संजय राम ग्राम जंगीपुर नगर ऊंटरी जिला गढ़वा के बीच शादी हो रही थी। इसी दौरान एका एक मारपीट शुरू हो गई। विवाह स्थल से यज्ञशाला, गेट व कार्यालय तक दौड़ दौड़ कर लोग मारपीट कर रहे थे। काफी देर तक मारपीट की घटना हुई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने कहा कि काले स्कॉर्पियो पर सवार होकर कुछ लोग पहुंचे थे। उन्हीं लोगों ने मारपीट की घटना शुरू की। जबकि नवनिर्मित सामुदायिक भवन में शादी की रस्में चलती रहीं। सतबहिनी झरना तीर्थ के पुजारी आदित्य पाठक शादी करा रहे थे। इस बीच किसी ने मोबाइल से मारपीट की सूचना कांडी थाना को दे दी। मौके पर पहुंचे गस्ती दल ने दो घायल व्यक्तियों को उठाकर थाना ले गई। जिन में उदय कुमार चंद्रवंशी 24 वर्ष पिता भारत चंद्रवंशी व उर्मिला देवी उम्र 50 वर्ष पति भरत राम दोनों निवासी ग्राम सड़की थाना कांडी का नाम शामिल है। पुलिस ने इंजूरी काटकर इन्हें इलाज के लिए कांडी अस्पताल में भेजा। जहां से गहरी चोट देखकर मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल मझिआंव रेफर कर दिया गया। इस विषय में थाना प्रभारी अविनाश राज ने कहा कि दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया है। अभी तक किसी पक्ष से थाना को कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। उनके पहुंचने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *