7 Jul 2025, Mon

मझिआंव के घुरुआ में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से 10 लोग घायल

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव:-थाना क्षेत्र के घुरुवा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे एवं गड़ासा से जमकर मारपीट हुई।जिसमें दोनों पक्ष के 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।सभी घायलों का रेफरल अस्पताल में इलाज के पश्चात बेहतर इलाज हेतु गढ़वा सदस्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में प्रथम पक्ष के सफीर खान,रफीक खान, अहदेआलम खान, शहीदे आलम खान,रिफत आरा ,सानिया प्रवीण एवं मंजाहिद बीबी का नाम शामिल है। वहीं दूसरे पक्ष के रियाजुद्दीन खान खैरूद्दीन खान एवं असगर अली घायल है।

घटना के संबंध में प्रथम पक्ष के सफीर खान एवं रफीक खान ने बताया कि द्वितीय पक्ष के खैरूद्दीन खान वगैरह हमारे गोतिया है। और जमीनी विवाद पहले से चल रहा है। आज जमीन मापी के दौरान इन लोगों के द्वारा जबरन मेरे जमीन में शौचालय का पाइप बिछा रहे थे।तो मना करने पर खैरूद्दीन खान, रेयाजुद्दीन खान, साबिह अहमद, असगर अली,शाह आलम,जियाउल खान, मेहरुद्दीन खान एवं शहरुद्दीन खान के अलावा अन्य लोगों ने देखते ही देखते लाठी डंडा एवं गड़ासा से वार कर दिया। जिसमें हम सभी लोग घायल हो गए। वहीं द्वितीय पक्ष के रियाजुद्दीन खान ने बताया कि जमीन का मापी करवाया जा रहा था।इसी दौरान सफीर खान, रफीक खान,अहदे आलम खान,शहीदे आलम खान आदि लोगों ने मेरे ऊपर लाठी,डंडा, टांगी एवं गड़ासा से वार कर दिया। इस दौरान मेरे बुजुर्ग पिता खैरूद्दीन खान बचाने आए तो उनको भी लोगों ने मारकर घायल कर दिया। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करने हेतु आवेदन दे दी गई है।इधर थाना के द्वारा प्राथमिक की दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *