डेस्क: मिडिया रिपोर्ट के अनुसार आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में उड़िसा के भुवनेश्वर ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता बैकुंठनाथ षडंगी के अनुगुल स्थित आवास सहित चार स्थानों और राज्य में तीन अन्य स्थानों पर एक साथ छापामारी की जा रही है। विजिलेंस टीम ने चीफ इंजीनियर बैकुंठनाथ षडंगी के घर से समाचार लिखे जाने 2 करोड़ रुपये नगद जब्त किए।