कांडी -प्रखण्ड के कांडी पंचायत अंतर्गत नैनाबार की एक बेहद गरीब परिवार की लड़की की शादी में पंचायत के सैकड़ो लोगों ने बढ़ चढ़ कर आर्थिक सहयोग किया।पंचायत मुखिया विजय राम के एक आह्वान पर लोगों ने बिना देरी किए सहयोग राशि जमा करना शुरू कर दिए।नैनाबार गांव निवासी अयोध्या रजवार की बेटी की शादी 30 मई को सम्पन्न हुई।लड़की की केवल माँ है , पिता व भाई कोई नही है।माँ बिफनी कुंवर ने मुखिया के पास सहयोग के लिए फरियाद लेकर गयी थी।इसके बाद मुखिया विजय राम ने सोसल मीडिया के माध्यम से पंचायत के लोगों से अपील करते हुए खुले दिल से सहयोग करने की बात कही।मुखिया द्वारा किए गए मार्मिक अपील के तुरंत बाद से लोगों ने उदार ह्रदय से ऑनलाइन सहयोग भेजना शुरू कर दिए। समाचार लिखे जाने तक 33089 रुपया शादी के लिए सहायता राशि जमा हो चुका था।कुछ लोगों ने शादी के लिए उपहार स्वरूप समान भी प्रदान किए।एक गरीब लड़की की डोली विदा करने के लिए लोगों द्वारा किए गए इस कार्य के लिए चारो तरफ चर्चा हो रही है।लड़की अनिता कुमारी की शादी में मुखिया विजय राम पत्नी रिंकी देवी व दर्जनों लोगों ने लड़की के घर पहुंचकर नगद 20 हजार व गोदरेज अलमीरा,कूलर,टेबल एक,कुर्सी दो,स्टील का बर्तन,लड़की का ट्रॉली बैग,लड़का व लड़की के लिए घड़ी दो पीस,लड़की की साड़ी 8 पीस,मिठाई 11 किलोग्राम प्रदान कर लड़की की डोली विदा करने में सहयोग प्रदान किए।
मौके पर बाबू लाल प्रसाद तबरेज आलम ,विनोद चंद्रवंशी,बुलेटन,अनिल पासवान,डॉक्टर अनिल ,सुरेश गुरुजी,उदय राम,संतोष प्रसाद,विनय पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।